शनिवार, 20 जून 2009

भारत की आज़ादी का इतिहास: भाग-4

भारत की आज़ादी का इतिहास: भाग-4
श्री राजीव दीक्षित जी की व्याख्यानमाला से ।

मित्रों, करीब सौ कड़ियों की इस व्याख्यानमाला की शुरूआत हम श्री राजीव दीक्षित जी द्वारा सन 1997 में महाराष्ट्र के एक मंदिर में दिये गये ”भारत की आज़ादी का इतिहास“ नामक व्याख्यान से कर रहे हैं । हालांकि ये व्याख्यान 12 वर्ष पुराना है लेकिन तब से भारत देश की परिस्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है बल्कि बहुत से मामलों में स्थिति खराब ही हुई है । उम्मीद है कि ये व्याख्यानमाला आपको पसंद आयेगी ।

भारत की आज़ादी का इतिहास:भाग - 5 जल्दी ही आपको सुनने को मिलेगा । जय हिंद ।


1 टिप्पणी:

  1. Hum khushkismat Hai ki hum ek aise samay par paida hue hai jab hum param pujya swami ramdeo aur shri rajiv dixit ko dakhne aur sunane ka saubhagya mil raha hai. ab yah hamara kartya hai ki hum unke sath kadam ka kadam chalkar sath de.

    जवाब देंहटाएं

भारत स्वाभिमान एक जनआंदोलन है । इस आंदोलन रूपी यज्ञ में हमें आपकी आहुति की जरूरत पड़ेगी । आप अपने सपनों का भारत कैसा चाहते हैं ? आपके अमूल्य विचार, संदेश और जानकारियां आमंत्रित हैं । जय हिंद ।